कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा में रेलवे ट्रैक पर मिली एक अज्ञात लाश की पहचान पांच दिन बाद हुई है। मृतक की पहचान तुलाराम बिंझवार (40) के रूप में हुई है। वह उरगा थाना क्षेत्र के बिरतराई का निवासी था। पहचान होने के बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 20 अगस्त देर रात की है। भिलाई खुर्द मानिकपुर रेलवे पुल के पास ट्रैक पर एक कटी हुई लाश मिली थी। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कई प्रयास किए। मृतक के पास से मिले बस टिकट के आधार पर जांच की गई। पुलिस ने वॉट्सऐप पर फोटो वायरल किया और आसपास के इलाकों में मुनादी करवाई। जिले के सभी थानों में भी सूचना दी गई। तब जाकर मृतक की पहचान हुई।
इधर, परिजनों ने एसडीएम कार्यालय में कब्र खुदाई के लिए आवेदन दिया। सोमवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शव निकालकर परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने बताया कि तुलाराम अपने बेटे राजेश से मिलने रायगढ़ गया था। राजेश वहां डाकघर में कार्यरत है। तुलाराम बिना बेटे से मिले ही वापस लौट गया था।