कोरबा में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, चार प्रकरणों का किया गया निपटारा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : दिनांक 9/3/24 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रंजना दत्ता एवं आयोग के सदस्य पंकज कुमार देवड़ा द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की गई। लोक अदालत में 33 प्रकरण रखे गए थे। उक्त प्रकरण में पक्षकारों के मध्य आपसी समझौता के आधार पर 4 प्रकरण का निपटारा किया गया।

उक्त प्रकरण में 3,60,000/- की अवार्ड राशि प्रदान की गई इस आयोजन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा के कर्मचारीगण राम नारायण पटेल, मनीराम श्रीवास ,संजय शर्मा , नूतन कुमार राजपूत श्रीमती दुर्गा चौबे की उपस्थिति रही। इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन ठाकुर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कु. उत्तरा राठौर, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता बी० के० शुक्ला, क्रीड़ा सचिव वि भगत, वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रहमान, उपेन्द्र वर्मा, नरेश साहू, हरीश साहू, पूर्व अध्यक्ष गणेश कुलदीप, नंद किशोर पासवान ओ० श्रीनिवास सहित अन्य अधिवक्तागण सहित पक्षकारगण उपस्थित रहे।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -