कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा मारपीट, थाने में की गई शिकायत

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : रामपुर विधानसभा क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है। जिसमें एक कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया है।

- Advertisement -

मामला रामपुर विधानसभा के सैंडल क्षेत्र का है जिसमें एक कांग्रेसी कार्यकर्ता रामकुमार कंवर द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति भरतदास वैष्णव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसकी पीड़ित व्यक्ति द्वारा उरगा थाने में लिखित शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम सैंडल में निवासरत भरत दास वैष्णव जो कि एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके साथ ग्राम सैंडल के ही रामकुमार कंवर जो कि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता है के द्वारा मारपीट और गाली गलौज किया गया है। पीड़ित के अनुसार रामकुमार द्वारा उनको पोलिंग बूथ एजेंट बनने को कहा गया जिसको पीड़ित द्वारा किसी भी पार्टी से सरोकार न रखने की बात कह कर मना कर दिया गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता रामकुमार द्वारा उसके साथ गालीगलौज और मारपीट किया गया। उसके बाद पीड़ित के घर में भी हथियार लेकर घुस गया और परिवार के साथ भी मारपीट किया गया। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा उरगा थाने में की गई है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -