अखिल भारतीय मरवाड़ी युवा मंच की नई कार्यकारिणी गठित..प्रियम अध्यक्ष, विकास सचिव, आयुष कोषाध्यक्ष बने…

Must Read
कोरबा (आधार स्तम्भ). अखिल भारतीय मरवाड़ी युवा मंच  की बैठक  दिनांक 01.04.2023 दिन शनिवार को टीपी नगर में आयोजित की गई। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अपनी आने वाले सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष प्रियम अग्रवाल, सचिव के लिए विकास मित्तल को चुना गया और कोषाध्यक्ष के लिए आयुष अग्रवाल का चयन किया गया। इस दौरान संरक्षक श्री सुनील जैन,राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज अग्रवाल,शाखा निर्देशक श्री जिमी अग्रवाल,अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल, सचिव श्री अक्षय अग्रवाल एवं मंच के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हर बार की तरह इस बार भी सभी सदस्यों ने समाज के हित में अपना योगदान देने एवं समय-समय पर अवश्यकता अनुसार कार्य करने हेतु अपनी भागिदारी देने हेतु संकल्प लिया।
Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -