कोरबा में सड़क पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस के सामने भी नहीं थमे; 112 की टीम ने संभाली स्थिति

Must Read

कोरबा।’ जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर देर रात दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुई बहस देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। सड़क पर ही दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे से भिड़ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

मारपीट की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों गुटों ने झगड़ा जारी रखा। सड़क पर हंगामा होता देख 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

स्थिति बिगड़ती देख 112 पुलिस टीम ने अपने अंदाज में कड़ाई से समझाइश दी और दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी दी। इसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों गुटों को हिरासत में लेकर मानिकपुर थाने भेज दिया।

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन शामिल थे। झगड़े में शामिल युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी विवाद को सड़क पर हिंसा का रूप न दें और कानून व्यवस्था का पालन करें।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -