63 बिना नंबर की गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई

Must Read

कोरबा जिले में अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 16 जून 2025 को कोरबा ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट चल रही कुल 63 गाड़ियों को चिन्हित किया गया।

कार्रवाई से पूर्व सभी वाहनों की इंजन व चेचिस नंबर से चोरी या अपराध से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया गया एवं संबंधित चालकों से रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा आदि वैध दस्तावेजों की जांच की गई।

जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं थी,उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, जिसके तहत कुल ₹18,900 का समन शुल्क पर वसूला गया।

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग चोरी, लूट, नकबज़नी जैसी आपराधिक गतिविधियों में होने की आशंका अधिक होती है, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई होती है। यह अभियान अपराध नियंत्रण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अपने वाहनों पर स्पष्ट व वैध नंबर प्लेट लगवाएं, सभी वैध दस्तावेज साथ रखें एवं ट्रैफिक नियमों का पूर्णतः पालन करें।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -