फांसी लगाकर युवती ने दी जान, पुलिस ने शुरू की जांच

Must Read

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के करमंदी गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सगाई से ठीक एक दिन पहले एक 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है।

मृतका की पहचान कविता कुमारी मरार के रूप में हुई है, जो साबित राम मरार की पुत्री थी। परिवार के अनुसार, कविता की सगाई 28 अप्रैल को होनी थी और शादी की तारीख 9 मई तय की गई थी। घर में सगाई की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी बीच कविता ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Latest News

हाथियों से 4 महीने में 4.75-करोड़ का नुकसान छत्तीसगढ़ में 247 हाथी, 100 बिलासपुर में कर रहे विचरण

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :   बिलासपुर वनमंडल में जंगली हाथियों के कारण पिछले चार महीनों में 4.75 करोड़ रुपए का...

More Articles Like This

- Advertisement -