जंगलों में 152 हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Must Read

रायगढ़। जिले में एक बार फिर से हाथियों का दल सक्रिय हो गया है। रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडलों में कुल 152 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। हाथियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अकेले जंगल में न जाने की चेतावनी दी है।

रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार, रायगढ़ वन मंडल में 97 हाथी अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय हैं। इनमें से सबसे ज्यादा हाथी घरघोड़ा रेंज के कुडुमकेला क्षेत्र में 42 और देहरीडीह क्षेत्र में 23 पाए गए हैं। वहीं, धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 10 हाथी विचरण कर रहे हैं। अन्य क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे झुंड में हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है।

रविवार की शाम क्रोंधा से सेमीपाली रोड पर दो हाथियों को सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसके बाद हाथी मित्र दल द्वारा आसपास के गांवों में सतर्कता बरतने की अपील की गई।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -