मछली व्यापारियों की आपसी रंजिश में चली गोलियां, मुख्य शूटर गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार

Must Read

भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में पुरानी रंजीश के चलते दो पक्षों में देर रात जमकर विवाद हुआ. इस दौरान इलाके में गोली चलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रविशंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने मौके पर एक राउंड गोली फायर की थी. अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है.

- Advertisement -

घटना छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कैंप 1 में रविवार को हुई. पीड़ित सूरज सिंह की पत्नी के अनुसार मछली व्यापार में सूरज सिंह और रवि सतनामी उर्फ रविशंकर यादव दोनों पुराने पार्टनर हैं.

बीती रात दोनों के बीच पुरानी रंजिश में विवाद खड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवक बाइक पर रॉड, डंडा और पिस्टल लेकर सूरज के घर पहुंचे. इसी दौरान रविशंकर यादव ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया.

इलाके में गोली की आवाज से सनसनी फैल गई, क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही छावनी थाना प्रभारी मोनिका नवी पांडे और सीएसपी हरीश पाटिल मौके पर टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

Latest News

बिना नंबर की गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई जारी

कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -