कोरबा (आधार स्तंभ) : SECL प्रबंधन ने चोरी-छिपे कबाड़ बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने अपने 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मुड़ापार बाईपास स्थित कबाड़ी तनवीर की दुकान से अवैध कबाड़ जब्त कर लिया है। पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, SECL की रजगामार, ढेलवाडीह और सिंघाली भूमिगत खदान के लिए विभागीय ट्रक में लोहे का एंगल, बेयरिंग समेत कई कीमती स्क्रैप लोड कर रवाना किया गया था। लेकिन रास्ते में कर्मचारियों ने यह सामान कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद SECL प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
मानिकपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुड़ापार स्थित कबाड़ी की दुकान से सभी कबाड़ को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, SECL मुख्यालय ने विजिलेंस विभाग की जांच के बाद 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं –
- सहेत्तर साय (जनरल असिस्टेंट, सिंघाली खदान)
- श्यामचरण (सपोर्ट मिस्त्री, ढेलवाडीह खदान)
- रामचरण (सपोर्ट मिस्त्री, रजगामार खदान)
- रतिराम (स्टोर टेंडल)
- पंचराम
- संजय कुमार (लिपिक)
इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक किसी भी निलंबित कर्मचारी पर अपराध दर्ज नहीं किया है। यदि मामला दर्ज होता है तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।