कोरबा(आधार स्तंभ) : ट्रांसपोर्ट कम्पनी RKTC के एक इंचार्ज पर मौत के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश कुमार बरेठ पिता मुनीराम बरेठ, 37 वर्ष निवासी ग्राम कोनारगढ़ , थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा घटना दिनांक 12 मई 2025 को RTPC कंपनी कोरबा में हाईवा का वेल्डिंग कर रहा था। इस दौरान हाईवा का डीजल टंकी ब्लास्ट होने के कारण लगी आग में जलने से भिलाई के अस्पताल में उपचार के दौरान 21 मई को मौत हो गई। भिलाई के थाना से मर्ग डायरी प्राप्त होने उपरांत कोतवाली पुलिस ने मर्ग की सम्पूर्ण जांच की। घटना दिनांक को कंपनी के देखरेख एवं मेकनिकल इंचांर्ज के रूप में पर्याप्त सुरक्षा व्यावस्था नहीं किये जाने के कारण दुर्घटना घटित होना पाया गया। मामले में आरोपी सुमेर सिंह राणा पिता यादराम राणा मेकनिकल इंचांर्ज RKTC कंपनी कोरबा के विरूद्ध शासन की ओर से ASI रामकृष्ण की रिपोर्ट पर धारा 106 BNS के अन्तर्गत अपराध अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।