RKM पावर प्लांट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान तीसरे मजदूर की भी हुई मौत, 7 का इलाज जारी

Must Read

सक्ती/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इस दौरान प्लांट में लगे लिफ्ट में 10 मजदूर सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया और लिफ्ट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी।

इस दौरान लिफ्ट में मौजूद 10 मजदूर चपेट में आ गए। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। फिलहाल बाकी के सभी सातों मजदूरों का रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार है। जबकि सात अन्य घायल मजदूरों में बबलू प्रसाद गुप्ता राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम है। घटना में रतन और बलराम की हालत भी नाजुक है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी की हालत भी चिंताजनक है। फिलहाल सभी का इलाज फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -