NTPC सीपत में हुआ बड़ा हादसा,बचाव व राहत कार्य जारी

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  एनटीपीसी सीपत प्लांट में सुबह करीब 11:30 बजे एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एयर फ्री फिल्टर का प्लेटफार्म के अचानक गिर जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं अब तक 5 श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, ज उनका इलाज जारी है। एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, “स्टेशन के यूनिट नंबर-5 में यह दुर्घटना घटित हुई है, जिसमें 5 संविदा श्रमिक घायल हुए हैं। सभी का समुचित उपचार किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जांच के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मलबे में और लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अधिकारियों की निगरानी में पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह हादसा प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और समय-समय पर आवश्यक निरीक्षण की कमी ऐसे हादसों की एक बड़ी कड़ी बनती जा रही है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -