कोरबा(आधार स्तंभ) : नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद पिकअप में रखी लगभग 80 बोरी चावल बरामद हुई, जबकि चालक और हेल्पर घटना स्थल से फरार हो गए। दोनों के भागने से संदेह गहरा गया है कि वाहन में रखा चावल चोरी का हो सकता है। सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। गुरसिया के पास तान नदी पर बने पुल के ऊपर कई दिनों से एक ट्रेलर खराब हालत में खड़ा था। बुधवार को उसी मार्ग से तेज रफ्तार में जा रही चावल लदी पिकअप (सीजी 12 बीएच 9569) अचानक ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय पुल पर आवाजाही कम थी, इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के बाद पुल पर लगभग दो घंटे जाम लगा रहा और नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया। वहीं पिकअप में लोड चावल के चोरी होने की आशंका बढऩे पर पुलिस ने वाहन, बोरे और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि एक माह पहले ही कटघोरा के पिता-पुत्र को चावल चोरी के मामले में सूरजपुर जिले की लटोरी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर पीडीएस दुकानों से चावल चोरी कर दूसरी जगह पहुंचाने का आरोप था। इस घटना के बाद अब यह नया मामला फिर से चावल चोरी के गिरोह की सक्रियता की ओर इशारा करता दिखाई दे रहा है।
इधर तान नदी के पुल में लंबे समय से चल रही तकनीकी खराबी भी हादसे की वजहों में शामिल मानी जा रही है। एक्सपांशन जॉइंट और कंक्रीट पैनल क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सुधार नहीं किया गया, जिसके चलते बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।
पुलिस फिलहाल चावल के स्रोत, वाहन स्वामी और फरार चालक-हेल्पर की तलाश में जुट गई है। जांच आगे बढ़ने पर पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है।



