कोरबा: जंगल में भालू का हमला, लकड़ी लेने गई महिला गंभीर रूप से घायल

Must Read

कोरबा। लेमरू वन परिक्षेत्र के अरसेना गांव में लकड़ी लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर कुटूरवा बीट में हुई।

गांववालों ने बचाया, वन विभाग ने दी आर्थिक सहायता
घायल महिला बीरथ बाई उरांव किसी तरह खुद को छुड़ाकर बच निकली और गांववालों से मदद की गुहार लगाई। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर जयनाथ गोड़ के निर्देश पर अधिकारी अस्पताल पहुंचे और तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। बताया जा रहा है कि भालू के हमले में महिला के होठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। वन विभाग ने लोगों से जंगल में सतर्क रहने की अपील की है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -