प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो और बस की टक्कर में कोरबा के 10 की मौत, 19 घायल

Must Read

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात करीब ढाई बजे हुआ।

कोरबा के श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा रहे थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संगम स्नान के लिए महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

भीषण टक्कर में श्रद्धालु सड़क पर गिरे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। किसी का हाथ टूट गया, तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए, जिनको निकालने में करीब ढाई घंटे का वक्त लगा।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -