अवैध संबंधों का खौफनाक अंत: पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने कुल्हाड़ी से की युवक की हत्या, शव खेत में फेंका

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों को लेकर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुस्से से आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी को एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद युवक की कुल्हाड़ी (टांगी) से हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।

- Advertisement -

क्या है मामला?

मृतक की पहचान चिल्ला साय एक्का के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 6 जून को आरोपी बुधराम सिंह ने अपनी पत्नी को चिल्ला साय के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गुस्से में आकर उसने टांगी से युवक के सिर और शरीर पर कई वार कर दिए, जिससे चिल्ला साय की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी भी निकली साजिश में शामिल

हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शव को ग्राम कठौतिया के एक खेत में फेंक दिया था, ताकि घटना को छुपाया जा सके। लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हो गया।

पुलिस ने किया खुलासा

गौरेला पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों – बुधराम सिंह और उसकी पत्नी – को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया है।

Latest News

CG NEWS: हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, घर में की तोड़फोड़, लोगों ने भागकर बचाई जान

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. नकबार गांव में हाथी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -