बागेश्वर धाम सरकार का ऐलान: बस्तर में धर्मांतरण के खिलाफ निकालेंगे पदयात्रा

Must Read

बिलासपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धर्मांतरण और सांस्कृतिक अस्मिता को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, “भारत में सबसे बड़ा धर्मांतरण खतरा बस्तर में है, इसलिए अब छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और धर्म जागरण का अभियान शुरू करेंगे।”

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे जशपुर में एशिया के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करेंगे और 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे। उनका यह बयान प्रदेश की राजनीति और धार्मिक समीकरणों में हलचल ला सकता है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ को “प्रभु श्रीराम का ननिहाल” बताते हुए यहां की भूमि को अद्भुत और पवित्र बताया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बस्तर में माओवाद के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के लिए साधुवाद भी दिया।

Latest News

करतला ब्लॉक में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, कमीशन लेकर दिया जा रहा ठेकेदार को काम, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह?

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा जोरों पर है। पंचायत द्वारा कमीशन लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -