नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार रात एक दोमंजिला मकान में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई और वहां मौजूद लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। हादसे में 6 लोगों ने सेकेंड फ्लोर से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि सभी घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैस लीक से लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की वजह गैस लीक बताई जा रही है। जैसे ही आग भड़की, देखते ही देखते पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई। इस दौरान दो महिलाएं, तीन युवक और एक नाबालिग बिल्डिंग में फंस गए थे। जब उन्हें बचने का कोई रास्ता नहीं मिला, तो सभी ने सेकेंड फ्लोर से छलांग लगा दी। हालांकि, इस दौरान उन्हें चोटें आईं और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, गैस लीक होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के असली कारणों की जांच जारी है।
वीडियो आया सामने, मची अफरा-तफरी
इस घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आग की लपटें मकान को घेरती नजर आ रही हैं और लोग घबराकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।