CG NEWS : हनुमान मंदिर में हड़कंप: गेट पर निकला जहरीला नाग, स्नेक कैचर्स ने रात में किया सुरक्षित रेस्क्यू

Must Read

कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर एक जहरीला नाग सांप फन फैलाकर बैठा मिला। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांप को गेट के पास देखा और घबराकर तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ करीब 5 फीट लंबे नाग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। मंदिर में नाग के दिखने से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि पुजारी और श्रद्धालुओं की सतर्कता से कोई अनहोनी नहीं हुई।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -