CG NEWS : छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, 86 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम – पूरे परिवार का लिया गया सैंपल

Must Read

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। राजनांदगांव निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग की रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि मरीज कोविड पॉजिटिव था।

क्या है पूरा मामला:

राजनांदगांव के रहने वाले बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने पर रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के कुछ ही घंटे बाद मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतक की रिपोर्ट आने पर पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार:

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की मौजूदगी में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। शव के निपटान में पूरी सावधानी बरती गई।

परिवार की जांच शुरू:

  • मृतक के संपर्क में आए परिजनों के सैंपल लिए गए हैं।

  • होम आइसोलेशन और ट्रैकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

  • स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर:

यह घटना स्वास्थ्य विभाग के लिए चेतावनी की तरह है। कोरोना संक्रमण की यह पहली मौत आने वाले समय में संभावित खतरे की ओर इशारा कर रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें, मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ से बचें।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -