CG NEWS : अवैध कब्जा हटाने की मांग, नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

Must Read

सरगुजा।’ अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर काली घाट के पास शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर कबाड़ का व्यवसाय का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व में कई शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने युवक कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रविवार को नेशनल हाईवे 43 पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 43 के किनारे ग्राम पंचायत अजिरमा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी द्वारा कबाड़ का व्यवसाय संचालित किया जा रहा है। कबाड़ का सामान नेशनल हाईवे के किनारे तक फैला दिया जाता है। इसका कई बार ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कई बार अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -