कोयले की चोरी पर केंद्र का पल्ला झाड़ना, कोरबा में उठे सवाल

Must Read

कोरबा, 11 अप्रैल 2025। एसईसीएल गेवरा खदान के दौरे पर आए केन्द्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खदानों में हाई सिक्योरिटी के बावजूद लगातार हो रही कोयले की चोरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मामला राज्य सरकार के लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

मंत्री के इस बयान के बाद खदान में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो खदान में रात के अंधेरे में कोल माफिया सक्रिय हैं और प्रबंधन से साठगांठ कर काले हीरे की तस्करी कर रहे हैं। हाल ही में खदान के भीतर हुए गैंगवार ने कोयला चोरी की आशंकाओं को और पुख्ता कर दिया है।

माना जा रहा है कि खदान की सुरक्षा में लगे अधिकारी और गार्ड चोरी के इस खेल में या तो मौन हैं या फिर सहभागी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर तैनात सिपाही चोरों के यार बन चुके हैं, और खदान अब “माल-ए-मुफ्त दिल-ए-बेरहम” बन चुकी है, जिसे नेता और अफसर खुलेआम लूट रहे हैं।

बहरहाल, हाई सिक्योरिटी के बावजूद जारी कोयले की लूट पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही और अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर मामले से पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -