BREAKING: पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश और IED बरामद

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिलों में पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने इन संदिग्धों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), नक्सल साहित्य और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

NIA द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में की गई है, जिसमें गरियाबंद और धमतरी जिलों के सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, और घोरागांव जैसे इलाके शामिल हैं। इन क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पाए गए संदिग्ध व्यक्तियों को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर माना जा रहा है।

यह कार्रवाई पोलिंग पार्टी पर हमले के मामले में की गई है, जो नक्सलियों द्वारा चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयासों का हिस्सा थी। NIA की यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को तोड़ने और इलाके में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अधिकारियों का कहना है कि इस दबिश के बाद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो जाएगी, जिससे इलाके में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था में सुधार हो सके।

Latest News

बेटे को स्कूल छोड़ने निकले थे ग्राम-सचिव, इसके बाद वापस घर नहीं लौटे, जंगल में मिला कंकाल…

रायगढ़ (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूर्व विधायक के भाई की लाश मिली है। 30 जुलाई...

More Articles Like This

- Advertisement -