अरायपुर । प्रदेश के बीजेपी जिला अध्यक्षों का लिफाफा रविवार को खुलने जा रहा है। चुनाव अधिकारी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करेंगे। ज्यादातर जिलों में नए चेहरों को मौका दिए जाने की खबर है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी इसी महीने होगा।
रायपुर शहर और ग्रामीण के जिलाध्यक्षों का ऐलान दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। पहले से तय किए गए नामों को बंद लिफाफे में चुनाव अधिकारी को दिए जाएंगे और फिर चुनाव अधिकारी ही लिफाफा खोलकर नामों का ऐलान करेंगे। जिसका भी नाम आएगा, उसे निर्वाचन फॉर्म दिया जाएगा और निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
तय कर लिए गए हैं जिला अध्यक्षों के नाम
बीजेपी में बूथ कमेटियों के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। इसके बाद जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश प्रबारी नितिन नबीन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों से आए नामों की समीक्षा कर 3-3 नामों का पैनल तैयार कर केन्द्रीय नेतृत्व के पास मंजूरी के लिए भेजा था। वहां से लिफाफा आने के बाद अब जिलाध्यक्षों की घोषणा बाकी है।
प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी इसी माहजिलाध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष क चुनाव किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तय कर ली गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।