मैकेनिक की गैरेज के बाहर खून से लथपथ मिली लाश

Must Read

दीपका (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र के सिरकी मोड़ इलाके से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मैकेनिक की उसके ही गैरेज के बाहर खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर मौजूद है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल की शुरू कर दी गई है। यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त निकोलस टोप्पो (36 वर्ष) के रूप में की गई है। जो कि मूलतः जयपुर थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड का रहने वाला था। घटनास्थल की जांच के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी ने निकोलस के सिर पर ईंट पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। मामले में दीपका पुलिस ने मर्ग कायम कर निकोलस टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम हत्यारे की तलाश में जुटी हुई हैं.

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -