नहर में मिली युवक की लाश, चार संदेही हिरासत में, हो सकता है प्रेम प्रसंग का मामला

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : शहर से लापता युवक की लाश कुदुरमाल के समीप नहर में मिली। मृतक के गले व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि प्लानिंग तैयार कर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस चार संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रविशंकर शुक्ल नगर के वाल्मीकि आवास मे मनीष सारथी 22 वर्ष निवास करता था। वह टीपी नगर स्थित सागर एजेंसी में काम करता था। प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह मनीष अपने छोटे भाई अमित के साथ ड्यूटी पर गया था। अमित खरीदारी करने बाजार चला गया, जबकि मनीष शाम करीब 6 बजे घर जाने के नाम पर एजेंसी से रवाना हुआ। उसने रात करीब 9 बजे घर में फोन कर पूजा के लिए तैयारी करके रखने की बात कही। परिजन उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह घर नहीं लौटा। जिससे परिजनों को चिंता सताने लगी। वे पूरी रात मनीष की खोजबीन में लगे रहे। मंगलवार को मनीष की लाश कुदुरमाल के समीप नहर में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस को निरीक्षण के दौरान युवक के गले और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले हैं ।मामले में मृतक के छोटे भाई अमित सारथी का कहना है कि वह भी एजेंसी में काम करता है। जहां उरगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती काम करती थी। वह संजय नगर पानी टंकी के पास किराए के मकान में रहती थी । मनीष साथ में काम करने के कारण युवती से बातचीत करता था। इस बात को लेकर 2 दिन पहले किसी युवक ने भाभी के मोबाइल पर कॉल किया था। उसने अपनी प्रेमिका से बात करने पर मनीष को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उसने ही गांव और शहर में रहने वाले युवकों के साथ योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया है। अमित का कहना है कि मनीष की खोजबीन कर रहे थे इस दौरान दोस्त से उसे रात करीब 9 बजे सुनालिया चौक में देखे जाने की जानकारी मिली। एक युवती के संबंध में भी जानकारी हाथ लगी है। उक्त युवक और युवती ने ही गांव और शहर में रहने वाले कुछ युवकों के साथ प्लानिंग कर मनीष की हत्या की है। बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली में मिली मृतक की बाइक

मृतक के छोटे भाई अमित सारथी का कहना है कि वह अपने बड़े भाई की तलाश कर रहा था। जब कोतवाली थाना पहुंचा तो उसकी बाइक खड़ी मिली। इस दौरान पता चला कि देर रात संजय नगर उद्यान के समीप मारपीट हो रही थी । जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची तो युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से लावारिस हालत में बाइक को जप्त की है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -