कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया वैशाली नगर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने के पूर्व दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की तार को भी काट दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी कुंदन गुप्ता ग्राम खमरिया के वैशाली नगर में अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में आया हुआ था और मनी जनरल स्टोर के सामने उसने अपनी बाइक को खड़ा कर दिया था। बाइक चालक ने बताया कि मनी जनरल स्टोर में कैमरा लगा हुआ लगा हुआ है जिस वजह से उसने अपनी बाइक को वहां खड़ा किया था। कुछ देर बाद हो हल्ला होने पर वह भागते हुए पहुंचा और देखा कि उसकी बाइक धूं धूं कर जल रही थी। आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल के स्वाहा हो गई।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले ही काट दिया गया था। जिसके बाद ही बाइक को आग के हवाले किया गया। निश्चित रूप से यह घटना किसी पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है फिलहाल कुसमुंडा पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में आए दिन शराबखोरी होती रहती है और शराब पीकर लोग आपस में झगड़ते हैं। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार की घटना यहां हो चुकी है।



