नई दिल्ली (आधार स्तंभ) : देश के 12 राज्यों में चल रही एसआईआर प्रोसेस की डेडलाइन सात दिन बढ़ा दी गई है। अभी इसकती आखिरी तारीख 4 दिसंबर है। यानी कि अब यह प्रोसेस 11 दिसंबर तक चलेगी। चुनाव आयोग का ये फैसले ऐसे समय में आया है, जब कई जिलों और प्रदेशों में एसआईआर पर काम का दबाव ज्यादा होने की बात कही जा रही थी। कई राज्यों से बीएलओ के सुसाइड के भी मामले सामने आ चुके हैं।
बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर 28 अक्टूबर से शुरू हुआ है। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने
वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। खास बात ये है कि अगले साल चुनाव वाले बंगाल में एसआईआर होगा लेकिन असम में नहीं होगा। चुनाव आयोग का कहना है कि असम में नागरिकता से जुड़े नियम थोड़े अलग है इसलिए वहां यह प्रक्रिया अलग तरीके से चलेगी।
इन राज्यों में बढ़ी तारीख
अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल।



