टीचर का अपहरण 5 लाख फिरौती मांगी स्कूल जाते समय किया किडनैप…

Must Read

भिलाई (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला का अपहरण हो गया। बदमाशों ने 43 साल की इस महिला को किडनैप कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। किडनैपर ने महिला के पति मुकेश साहू को उसकी फोटो भी भेजी है। महिला के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, कैंप-1 के मुकेश साहू ने छावनी थाने में पत्नी राधा साहू के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि राधा साहू भिलाई के सेक्टर-8 में एक स्कूल में टीचर है। वो रोज की तरह शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी।

ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। जब राधा स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया और पूछा कि वह आज क्यों नहीं आई। पति को यह सुनकर शक हुआ और वह तुरंत उसे ढूंढने लगा।

इसी बीच महिला के मोबाइल फोन से पति के पास फोन आया। फोन करने वाले बताया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है। किडनैपर ने महिला के मोबाइल से ही फोटो खींचा फिर पति को भेजकर बताया कि उसे एक जगह पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की है।

परिजन फोटो देखकर डरे हुए हैं। इसके बाद पति तुरंत छावनी थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

हालांकि छावनी थाना की पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। फिलहाल महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।सीएसपी छावनी अभिषेक झा ने कहा- इस मामले में अभी कार्रवाई चल रही है। पूछताछ जारी है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -