तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार — चैतमा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : पाली क्षेत्र के चैतमा में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय ग्रामीण युवक की जान चली गई। मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम लगभग 6 बजे पाली थाना क्षेत्र की चैतमा चौकी अंतर्गत सफलवा मार्ग पर हुआ। ग्राम पंचायत सफलवा निवासी सुमित धनवार बारी उमराव गांव से पैदल अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुमित सड़क किनारे जा गिरा। इसी बीच ट्रैक्टर भी बेकाबू हो गया और ट्रॉली समेत पलट गया।

ट्रैक्टर के नीचे दबने से सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चैतमा चौकी प्रभारी अफसर खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो चुका था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली पाली निवासी सुमित सिंह की बताई जा रही है, जो पहाड़ी क्षेत्र में ठेकेदारी कार्य करता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हुआ।

मृतक सुमित धनवार मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, जबकि उसके पिता खेती-किसानी से जुड़े हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और मामले की विवेचना जारी है।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -