कोरबा (आधार स्तंभ) : सिविल लाइन पुलिस ने दो युवकों को बेल्ट से दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पिटाई करने वाले उत्पाती युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और उन्होंने पीडि़तों को बचाने में कोई रुचि नहीं ली ।
खबर के अनुसार मारपीट करने वाला युवक कुछ देर बाद।कोरबा पुलिस अधीक्षक में जानकारी दी कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है उसके विरुद्ध कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल किया जा रहा है। यह घटना कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 अक्टूबर दशहरा के दिन हुई। जानकारी के अनुसार खरमोरा के अटल आवास में रहने वाले नशेड़ी युवक ने यहां पर बेल्ट का उपयोग करते हुए दो युवकों से जबरदस्त मारपीट की।
पीडि़त युवक अपने आप को बचाने के लिए दौड़ रहे थे और आरोपी उनका पीछा करते हुए फिर हमला कर रहा था। दोनों युवक ग्रामीण इलाके के रहने वाले थे और हाथ जोडक़र उन्हें छोड़ देने की मांग कर रहे थे लेकिन उसके बावजूद युवक पिटाई करता रहा। सूत्रों का कहना है कि मारपीट करने वाले ने भगवा राज जिंदाबाद के नारे मौके पर लगाए लेकिन उसने युवकों से मारपीट क्यों की इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई।
खरमोरा क्षेत्र के अटल आवास इलाके में हुई इस घटना के दौरान मौके पर कुछ लोगों की उपस्थिति थी और उनके सामने यह सब हुआ। अगर वे हस्तक्षेप करते तो इस मामले को रोका जा सकता था लेकिन उन्होंने केवल वीडियो बनाने में रुचि ली। घटना के कुछ देर के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफार्म पर इसे वायरल कर दिया गया। पुलिस का ध्यान इस पर गया तो उसने आगे छानबीन करने का काम तेज किया। कुछ घंटे बाद जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी मिली है कि खरमोरा अटल आवास का बड़ा हिस्सा और असामाजिक तत्वों का बसेरा बन चुका है और उनकी हरकतों के कारण आसपास के लोग काफी परेशान है। मांग की जा रही है कि इस तरह के तत्वों की पहचान करने के साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए