शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम की गई आयोजित, अधिक से अधिक मां के नाम वृक्षारोपण कर , संरक्षण करना भी हम सबका कर्तव्य – विधायक

Must Read

 

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितअधिक से
  • अधिक मां के नाम वृक्षारोपण कर , संरक्षण करना भी हम सबका कर्तव्य – विधायक फूलसिंह राठिया।
  • मां के नाम पेड़ लगाना माता और प्रकृति के बीच संबंध को दर्शाता है- प्राचार्य अनुपमा राजवाड़े।
  • मां के नाम पेड़ लगाना एक भावनात्मक जुड़ाव, माता के प्रति प्यार और सम्मान को बढ़ाता है – मानसिंह राठिया।

 अजगरबहार (आधार स्तंभ) :  दिनांक 12.9.2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगर बहार में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण का कार्यक्रम विधायक फूलसिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य ,सरपंच ग्राम पंचायत अजगरबहार नारायण सिंह की अध्यक्षता, रफीक मेमन बी डी सी, लवभूषण प्रताप सिंह पूर्व सरपंच, अमर सिंह कंवर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के विशिष्ट आतिथ्य व माताओं की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना छात्राओं द्वारा शारद वंदना व स्वागत गीत के साथ अतिथियों ,उपस्थित माताओं व संस्था के शिक्षकों द्वारा फलदार एवं छायादार पेड़ पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के संबंध में मानसिंह राठिया व्याख्याता ने आगे बताया कि संस्था में नव पदस्थ प्राचार्य अनुपमा राजवाड़े ने अपने स्वागत उद्बबोधन में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य व महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम माता के प्रति सम्मान और आभार को व्यक्त करता है साथ ही माता और प्रकृति के बीच संबंध को दर्शाते हुए स्पष्ट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फूल सिंह राठिया ने पर्यावरण संरक्षण पर वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मां के नाम पेड़ लगाने का आह्वान कर वृक्षों की सुरक्षा करने की अपील की ।सरपंच नारायण सिंह ने अपनी उद्बबोधन में कहा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम माता के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाता है ।एसएमडीसी अध्यक्ष अमर सिंह कंवर ने कहा हम वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं । लवभूषण प्रताप सिंह ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरुकता आएगी ।मानसिंह राठिया व्याख्याता ने अपने सम्बोधन में कहा पेड़-पौधों के बिना पर्यावरण, प्रकृति नहीं है उसी प्रकार मां के बिना इस जगत में कोई भी जीव जंतु नहीं होगा, माता के नाम पेड़ लगाना एक भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है और माता के प्रति प्यार और सम्मान को बढ़ाता है।

कार्यक्रम में प्राचार्य अनुपमा राजवाड़े , वरिष्ठ व्याख्याता लखन लाल डहरिया ,मानसिंह राठिया ,सुभाष चंद्र महतो ,गिरधारी लाल यादव ,अमर सिंह खुराना ,के बी निमजा , नेहा रानी राठौर , गामता साहू , विजय कुमार ठाकुर , हेमंत साहू , कृष्णा दास महंत ,प्रमिला एक्का ,प्रताप सिंह कंवर , हनुमान सिंह उर्रे , कुलदीप साहू , मंजू लता सिंह , अमरेंद्र प्रताप सिंह , मीनू निराला , शिवकुमार पटेल , नमिता केरकेट्टा , अंजलि तंवर , नीरा , शनिराम , रांगूराम , विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ओगरे , जय किशन पटेल , इब्राहिम फारुकी, रोशन खांडे , निज सहायक गत्तूराम राठिया , दादूलाल पटेल , अभिषेक कुमार राठिया , विसाहूराम पटेल , लकेश्वर वर्मा , विजय कुमार राठिया , संतोष सिंह तंवर के साथ भारी संख्या में माताओं , गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष चंद्र महतो,व्याख्याता व आभार व्यक्त वरिष्ठ व्याख्याता लखन लाल डहरिया द्वारा किया गया। उक्ताशय की जानकारी मानसिंह राठिया व्याख्याता ने दी।

 

Latest News

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़: महिला से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा (आधार स्तंभ)  :  जिले के थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला से अनाचार करने...

More Articles Like This

- Advertisement -