जांजगीर चांपा (आधार स्तंभ) : अकलतरा विकासखंड के थाना मूलमुला के अंतर्गत ग्राम पंचायत झलमला में एक महिला की पानी में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई है।
इसकी सूचना मुलमला थाना को दिया गया! सूचना के आधार पर थाना के स्टाफ मौका पर उपस्थित होकर मृतक की पहचान होने के बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भेजा गया है।
मृतक का विवरण इस प्रकार से है। मृतिका विषहीन बाई पति जगन्नाथी उम्र लगभग 60 एवं 65 साकिन झलमला थाना मुलमुला के रूप में पहचान कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा पानी में डूब जाने की मर्ग कायम कर लिया गया है।