कोरबा में चक्का जाम: दामाद द्वारा हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के हरदी बाजार में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है, जिसकी वजह दामाद द्वारा अपनी चचेरी साली और चचेरे ससुर की हत्या करना है। पुलिस ने आरोपी सी ए एफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ग्रामीण मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं

घटना कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रलिया में हुई थी। आरोपी सी ए एफ जवान ने अपनी चचेरी साली और चचेरे ससुर को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी चक्का जाम जारी रखा है, क्योंकि वे मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक चक्का जाम समाप्त नहीं हुआ है।

Latest News

स्कूटी पर गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 4 किलो गांजा और वाहन जब्त

रायगढ़ (आधार स्तंभ) :  एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते...

More Articles Like This

- Advertisement -