लापता व्यवसायी व कंप्यूटर जोन के संचालक की बैतूल जिले में उनके सकुशल होने की मिली है सुचना, पुलिस की एक टीम बैतूल के लिए हो गई रवाना

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अग्रसेन मार्ग स्थित साईं कुंज निवासी एवं कंप्यूटर जोन के संचालक अमित अग्रवाल के लापता हो जाने से परेशान परिजनों और उनके शुभचिंतकों को बड़ी राहत मिली है।

दरअसल  अमित अग्रवाल के 8 सितंबर को सुबह 10:34 बजे वह अपने घर से निकले और करीब 11:45 बजे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में देखे गए, इसके बाद से वह लापता हो गए थे।उन्होंने अपना मोबाइल, पर्स आदि जरूरी सामान भी घर पर छोड़ दिया जिसके कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई थी। अमित अग्रवाल के इस तरह से कहीं चले जाने/ लापता हो जाने से उनके शुभचिंतक भी काफी परेशान थे और थाना में सूचना देने के साथ ही अपने-अपने स्तर पर पता तलाश में जुटे हुए थे।

कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेबेतुल के लिए हो गई रवानाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में उनके सकुशल होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की एक टीम उन्हें बैतूल से लाने के लिए रवाना कर दी गई है। अमित अग्रवाल इस तरह से बिना किसी को कुछ बताए घर से क्यों निकल गए थे, यह बात उनके कोरबा लौट कर आने के बाद ही पता चल सकेगी।

Latest News

रविशंकर शुक्ल नगर में शराब की अवैध बिक्री, जब चाहे उपलब्ध कराया जाता है शराब, बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियां

कोरबा(आधार स्तंभ) : रात में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को परोसा जाता है शराब, बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां। कॉलोनी...

More Articles Like This

- Advertisement -