बिलासपुर (आधार स्तंभ) : जिले के थाना रतनपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले बेटे ने अपनी सौतेली माँ पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
प्रार्थिया श्यामता बाई माथुर ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के आंगन में नल से पानी भर रही थी, तभी उसका सौतेला बेटा दीपेंद्र माथुर आया और अश्लील गाली गालौच करने लगा। जब प्रार्थिया ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से प्रार्थिया के पीठ में वार कर दिया।