कोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएं

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :   कोरबा में डायल-112 सेवा में तैनात चालकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई है। चालकों का कहना है कि वे वर्ष 2016-17 से सीजी डायल 112 एबीपी ट्रैवेल्स फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा.लि. के अंतर्गत कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें न तो उचित वेतन मिला है और न ही शासन-प्रबंधन से कोई सुविधा।

चालकों ने बताया कि सात साल की लंबी सेवा के बाद भी उनका वेतन मात्र 8200 रुपये मासिक है, जो कि परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्हें न तो ओवरटाइम का पैसा मिलता है, न वर्दी-जूता-रेनकोट जैसी सुविधाएं, और न ही किसी तरह का वार्षिक बोनस।

चालकों की मुख्य मांगें हैं

  • नियमित वेतन और वेतन वृद्धि
  • ओवरटाइम का पैसा, वर्दी-जूता-रेनकोट, मेडिकल किट, और अन्य सुविधाएं
  • दुर्घटना की स्थिति में शासन की ओर से विभागीय सहायता और सुरक्षा गारंटी
  • सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे खातों में जमा करना

चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Latest News

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नंदेली भाठा मैदान सक्ती में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नंदेली भाठा मैदान सक्ती में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन सक्ती (आधार स्तंभ)...

More Articles Like This

- Advertisement -