कटघोरा में मारपीट की घटना: ड्राइवर को शरद गोयल ने डंडे से पीटा, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से कटघोरा में एक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित ड्राइवर ने कटघोरा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने शरद गोयल नामक व्यक्ति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ड्राइवर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी माजदा गाड़ी से रायपुर से कटघोरा आया था और कटघोरा नदी के पास सामान खाली करने के बाद अपनी गाड़ी को पीछे कर रहा था। इस दौरान, उसकी गाड़ी के पीछे खड़ी कार के शीशे में स्क्रेच लग गया, जिसके बाद शरद गोयल ने उसे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर मारा।

 

पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि मारपीट की घटना को मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने देखा और सुना। कटघोरा पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर की रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -