एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एनटीपीसी कोरबा ने अपनी तकनीकी प्रगति में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।

इस प्रणाली का उद्घाटन राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (ED), एनटीपीसी कोरबा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।

 

इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत, जनरेशन यूनिट #3 बे को सफलतापूर्वक इस उन्नत SAS प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया गया है, जिससे आगामी चरणों में शेष बे को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा।

नवीनतम SAS प्रणाली रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर परिचालन विश्वसनीयता तथा स्विचयार्ड संचालन में कुशल नियंत्रण सुनिश्चित करेगी। यह पहल एनटीपीसी कोरबा की स्मार्ट तकनीक अपनाकर परिचालन क्षमता एवं विद्युत प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उद्घाटन अवसर पर राजीव खन्ना ने कहा,“सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम का शुभारंभ हमारे स्विचयार्ड संचालन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह तकनीक विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाएगी तथा एनटीपीसी कोरबा के सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के मिशन को मजबूत करेगी।”

 

यह उपलब्धि एनटीपीसी कोरबा की तकनीकी नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिससे यह भारत के अग्रणी विद्युत उत्पादन केंद्रों में अपनी स्थिति बनाए रखे हुए है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -