हाथी की मौत के 3 गुनाहगार गिरफ्तार

Must Read

 

दल से बिछड़ा हाथी खेतों को सुरक्षित करने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार से झुलसा था

कोरबा(आधार स्तंभ)  :  जिले के कोरबा वनमण्डल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार जंगल क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसानों द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए खेतों के चारों ओर लगाए गए बिजली प्रवाहित तारों की चपेट में एक हाथी आ गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को हाथियों के एक झुंड से बिछड़कर एक हाथी खेत की ओर आ गया था। खेत के किनारे लगाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा और तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सकों का दल मौके पर पहुंचा और हाथी के शव का पोस्टमार्टम शुरू किया गया।

विभागीय जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसानों कृष्ण राम राठिया, बाबू राम राठिया और टीका राम राठिया ने अपने खेतों में बिजली प्रवाहित तार बिछाए थे। पूछताछ में तीनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक हाथी की उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी और यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में और कोई व्यक्ति शामिल है या नहीं।

डीएफओ ने बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र में लगभग 22 हाथियों का एक झुंड सक्रिय है और मृत हाथी संभवतः इसी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर चला आया था।

वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि खेतों में इस प्रकार से बिजली प्रवाहित तार लगाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि वन्यजीवों के लिए घातक भी है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे इस खतरनाक प्रवृत्ति से बचें और वन्यजीव संरक्षण में सहयोग करें।

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -