यह तस्वीर कोरबा की है….मनमानी हो या मजबूरी,पर डराती जरूर है

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालन की सख्त हिदायतों के बाद भी यह जो तस्वीर सामने आई है,काफी चौंकाती और डराती भी है।

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में बांगो थाना, जटगा चौकी क्षेत्र से ग्राम बेतलो क्षेत्र से गुजरने वाली गजानन्द सर्विस की बस जटगा तक के अपने सफर में ग्राम बासीन, सासिन, बर्रा और घुमानीडांड से गुजरती है। यह आम दिनचर्या है, लेकिन मंगलवार को सप्ताहिक बाजार के चलते यह बस जरूरत से कहीं ज्यादा सवारियों से लदी नजर आती है। ग्रामीण बस के ऊपर तक बैठे दिखते हैं, जिससे सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियाँ ही नहीं उड़ती हैं, बल्कि दर्जनों लोगों की जान भी हर सप्ताह खतरे में पड़ती है। अगर कही बड़ा हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा, यह जानबूझकर किया जा रहा कृत्य है।

पिछले दो हफ्तों कि ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हैं, जो इस समस्या को उजागर कर रही हैं। स्थानीय जनपद सदस्य संतोष मराबी ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि, “क्षेत्र संसाधनों से वंचित नहीं है, लेकिन बस मालिक और चालक अधिक मुनाफे के लालच में जान जोखिम में डाल रहे हैं। लोग अपनी मोटरसाइकिल या दूसरे निजी साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, पर उन्हें सिर्फ बस पर ही निर्भर किया जा रहा है।

उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि विशेष रूप से बाजार के दिनों में निगरानी बढ़ाई जाए और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करे। यदि पुलिस की सख्ती दिखे तो ना ही लोग छत पर सवार होंगे और ना ही नियमों की अवहेलना होगी। यह सवाल भी उठता है कि क्या यह सिर्फ ग्रामीणों की मजबूरी है या फिर चालकों और बस मालिकों की ढिलाई? ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग पुराने जमाने पर चल रहे हैं, और यही कारण है कि बस चालकों को RTO के नियम तोड़ने का ‘अवसर’ मिल जाता है। सवाल यह भी है कि जब इतने संसाधन हैं तो लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित क्यों नहीं किया जा रहा। बसों की नियमित निगरानी, RTO नियमों का पालन और बाजार के दिनों में विशेष चेकिंग जैसे कदम उठाए जाएं तो स्थिति में सुधार आ सकता है।

Latest News

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कर्मचारी अधिकारी जुट जाएँ – बिन्देश्वर रौतिया

कर्मचारी अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे हुई सम्पन्न कोरबा (आधार स्तंभ) : प्रदेश के शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -