MLA मरकाम पहुंचे स्कूल, जर्जर भवन-टपकती छत के नीचे विद्यार्थी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के पाली- तानाखार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दूरस्थ इलाकों में विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर जन समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस कड़ी में क्षेत्र में संचालित हो रहे स्कूलों में भी पहुंचे और यहां व्याप्त अवस्थाओं का सजा लिया।

आज 30 जुलाई को विधायक द्वारा प्रातःकाल कन्या आश्रम शाला परिसर पाली, विकासखंड पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विधायक ने पाया कि यह भवन पूरी तरह जर्जर व अनुपयोगी होने के बाद भी कक्षा संचालित हो रही है।

इसी तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल पाली का भी उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जो पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है। स्कूल भवन की छत से पानी टपक रहा है और वहां कक्षा संचालित है। इस दौरान विधायक पतिनिधि कुलदीप मरकाम व अन्य भी सात रहे।

 विधायक ने विधानसभा में मांगी जानकारी

पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने विधानसभा में सवाल लगाकर कोरबा जिला अंतर्गत स्थित जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी शासकीय भवनों की जानकारी राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मांगी थी। उनसे यह बताने का आग्रह किया कि 🙁क) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड/तहसील/अनुभाग मुख्यालय में कितने जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी शासकीय भवन स्थित हैं? खसरा नंबर/रकबा सहित विभागवार/तहसीलवार जानकारी उपलब्ध करावें? (ख) क्या जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी शासकीय भवन रिकार्ड में दर्ज खसरा/रकबा के अनुसार मौके पर स्थित हैं या उन पर बेजा-कब्जा कर लिया गया है? अगर स्थित नहीं हैं तो बेजा-कब्जा हटाने, हेतु क्या-क्या कार्यवाही की गई है संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करावें? (ग) क्या शासन के द्वारा जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी शासकीय भवनों के रख-रखाव, नये निर्माण के संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं?

 राजस्व मंत्री का जवाब चौंकाने वाला
इन प्रश्नों के जवाब में 14 जुलाई, 2025 को राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने श्री मरकाम को बताया कि (क) तहसील कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी शासकीय भवन स्थित नहीं है। (ख) जानकारी निरंक है। (ग) जिलों से समय-समय पर प्रस्ताव प्राप्त होने पर बजट स्वीकृति प्रदान की जाती है।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -