रायगढ़ : ग्रामवासियों ने सरपंच के खिलाफ किया घेराव और चक्का जाम, नाली आपदा में मिट्टी धंसने से नाराजगी

Must Read

कुलदीप चौहान

रायगढ़ (आधार स्तंभ) : रायगढ़ जिले से सटे धनागार ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामवासियों ने सरपंच के खिलाफ आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला गांव की नाली में हाल ही में आई आपदा के कारण मिट्टी धंसने से जुड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों के घरों में पानी भर गया और रास्ते अवरुद्ध हो गए।

ग्रामवासियों का आरोप है कि इस मुद्दे की जानकारी सरपंच को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। वहीं सरपंच का कहना है कि ये समस्या मेरा नहीं है फिर भी सोमवार को होगा कुछ नहीं तो कुछ नहीं कह सकता।नतीजतन, आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच निवास के सामने घेराव कर चक्का जाम कर दिया।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा/ बुजुर्ग भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि नाली की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी आपदा से बचा जा सके।

पंचों ने बताया कि विकास कार्यों में सरपंच की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया:
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतरा थाना प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा ।

Latest News

टीपी नगर में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, जाम में फंसे लोग…

कोरबा (आधार स्तंभ) :  टीपी नगर स्थित सीएसईबी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा हुआ है, जिससे...

More Articles Like This

- Advertisement -