विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में सरायपाली में विधानसभा स्तरीय प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम सफलतापूर्वक सम्पन्न

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी, विपक्ष के नेताओं को फंसाने की साजिश और अडानी को संरक्षण देने के विरोध में हुआ प्रदर्शन

सरायपाली (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरायपाली में विधानसभा स्तरीय प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

घंटेश्वरी मंदिर के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम किया जिससे घंटों यातायात बाधित रही।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, अडानी समूह द्वारा अवैध पेड़ कटाई एवं विपक्षी नेताओं को जेल भेजने की साजिश के विरोध में सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के समीप आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम आंदोलन का आयोजन किया गया, जो शांतिपूर्ण एवं सफल रहा। इस जन आंदोलन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद की।

विधायक चातुरी नंद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देशभर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार के इशारों पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इनके साजिशों से डरने वाली नहीं है और खुलकर इसका विरोध करेंगे।

विधायक चातुरी नंद ने इसे केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि यह विपक्ष के मजबूत नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर दबाने की साजिश है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से हो रही वृक्षों की कटाई और अडानी समूह को राज्य में बेजा संरक्षण दिया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों को अडानी समूह को लूटने की खुली छूट राज्य के साय सरकार ने दी जिसके कारण पहले हसदेव अरण्य के जंगल को उजाड़ा गया और अब तमनार के जंगलों को उजाड़ने की साजिश केंद्र और राज्य सरकार ने की है। भाजपा सरकार के इशारों पर आदिवासियों को बेघर और उनके अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पेसा कानून लागू है वहां के जमीनों को फर्जी पंचायत प्रस्तावों के जरिए अडानी समूह को दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ऐसी नीतियों का खुला विरोध करती है और छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और जमीन को बचाने सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कॉर्पोरेट समूहों के हित में काम कर रही है और जनसरोकारों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है।

विधायक चातुरी नंद ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा, कि “यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता, पर्यावरण की रक्षा और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की है। हम चुप नहीं बैठेंगे, जनता के हक और न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे।”

कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष अमृत पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर एन आदित्य, ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, रामदयाल पटेल, जनपद सदस्य कुमोदनी भोई, पूजा तिवारी, वरिष्ठ नेता तेजराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि गण घसिया सिदार, रमेश पटेल, बिरांची बेताल, भरत मेश्राम युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज बीसी, कमल अग्रवाल, परमानंद नायक, सुरेश पटेल,गोपाल अग्रवाल,श्रवण पटेल, लीलाकांत पटेल, विजय यादव, विजय नायक, कमल पटेल, दीपक साहू, पूर्व पार्षद सुरेश भोई, अरमान हुसैन, पार्षद रमीज रजा, अनस खान, केशव अग्रवाल, सहित वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Latest News

ब्रेकिंग न्यूज- कोरबा में महिला पंचायत सचिव की रहस्यमयी मौत, जली हालत में मिला शव, गोकुल नगर में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेम-प्रसंग...

कोरबा (आधार स्तंभ) : हाउसिंग बोर्ड गोकुल नगर में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कमरे...

More Articles Like This

- Advertisement -