कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में संचालित SECL की कुसमुण्डा परियोजना प्रभावित ग्राम मनगाँव निवासी गोमती केंवट जब अपनी जिद पर अड़ी रही तो अधिकारियों में खलबली मच गई। सोमवार को सुबह से महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर धरना देकर बैठी गोमती ने तीन दिन यहीं पर बैठे रहने की चेतावनी दी। देर रात उसे बताया गया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। इस आशय का पत्र भी उसे पढ़कर सुनाया गया।
गोमती केंवट ने शिकायत में यह बताया है कि कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा अर्जित की गई ग्राम मनगाँव की खसरा क्रमांक 398/2, 398/3, 418/2, 432, 434/3, 437, 438/2, 441/2, 441/3 की भूमि उसके ससुर रमेश पुत्र सलिकराम की थी, तथा कूट रचना कर प्रहलाद पुत्र रमेश नौकरी कर रहा है एवं भटगांव क्षेत्र में पदस्थ है।
इस सम्बन्ध में स्टाफ अधिकारी (एच आर), भटगाँव को कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक 1530 दिनांक 21-07-2025 प्रेषित किया गया है जिसमे यह उल्लेख किया गया है कि प्रहलाद आत्मज रमेश अगर नौकरी से त्यागपत्र/वी.आर.एस देते हैं, या त्यागपत्र/वीआरएस प्रक्रियाधीन है तो इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जांच कार्यावाही तक देय भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही शिकायत को ध्यान में रखते हुए प्रहलाद पुत्र रमेश की विभागीय जांच भटगाँव क्षेत्र में लंबित है, इस जांच कार्यवाही में कुसमुंडा क्षेत्र अवश्यकतानुसार मदद करेगा ताकि जांच में विलंब न हो। साथ ही एक अधिकारी को जो भू-राजस्व विभाग कुसमुंडा से हो, इस कार्य हेतु भेजा जाएगा।