SECL में गोमती ने मचाई खलबली, हरकत में आया प्रबन्धन,फर्जी नौकरी की जांच शुरू

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  जिले में संचालित SECL की कुसमुण्डा परियोजना प्रभावित ग्राम मनगाँव निवासी गोमती केंवट जब अपनी जिद पर अड़ी रही तो अधिकारियों में खलबली मच गई। सोमवार को सुबह से महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर धरना देकर बैठी गोमती ने तीन दिन यहीं पर बैठे रहने की चेतावनी दी। देर रात उसे बताया गया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। इस आशय का पत्र भी उसे पढ़कर सुनाया गया।

जानें, क्या लिखा है SECL के पत्र में

 

गोमती केंवट ने शिकायत में यह बताया है कि कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा अर्जित की गई ग्राम मनगाँव की खसरा क्रमांक 398/2, 398/3, 418/2, 432, 434/3, 437, 438/2, 441/2, 441/3 की भूमि उसके ससुर रमेश पुत्र सलिकराम की थी, तथा कूट रचना कर प्रहलाद पुत्र रमेश नौकरी कर रहा है एवं भटगांव क्षेत्र में पदस्थ है।

इस सम्बन्ध में स्टाफ अधिकारी (एच आर), भटगाँव को कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक 1530 दिनांक 21-07-2025 प्रेषित किया गया है जिसमे यह उल्लेख किया गया है कि प्रहलाद आत्मज रमेश अगर नौकरी से त्यागपत्र/वी.आर.एस देते हैं, या त्यागपत्र/वीआरएस प्रक्रियाधीन है तो इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जांच कार्यावाही तक देय भुगतान पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही शिकायत को ध्यान में रखते हुए प्रहलाद पुत्र रमेश की विभागीय जांच भटगाँव क्षेत्र में लंबित है, इस जांच कार्यवाही में कुसमुंडा क्षेत्र अवश्यकतानुसार मदद करेगा ताकि जांच में विलंब न हो। साथ ही एक अधिकारी को जो भू-राजस्व विभाग कुसमुंडा से हो, इस कार्य हेतु भेजा जाएगा।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -