कोरबा (आधार स्तंभ) : बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार में शिव मंदिर के पीछे SECL कॉलोनी में एक अधजली शव मिलने से सनसनी फैली रही। बा़कीमोंगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहचान गीताश्री विश्वास पति स्वर्गीय अर्जुंद नाथ विश्वास उम्र 70 वर्ष, निवासी कवार्टर नंबर M/29 के रूप में की है। शिनाख्त के बाद शव को मर्ग पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। रिपोर्ट मिलने उपरांत पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल यह हादसा है या कोई घटना,इसकी जांच हो रही हैं। घटना ने परिजनों व रिश्तेदारों को शोकमग्न कर दिया है। मृतका का एक पुत्र है जो बिलासपुर में रहता है,उसे सूचना दे दी गई जो बांकीमोंगरा पहुंचा।