DSPM प्लांट में पावर दिखाता रहा बेबी अजगर, गुस्से में लगातार काटने का किया प्रयास, सारथी ने किया रेस्क्यू

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  बुधवारी मार्ग कोरबा में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन में एक अजगर का हैचलिंग दिखाई देने से हड़कंप मच गया। रोजाना की तरफ सभी सिविल आफिस के अंदर प्रवेश कर ही रहे थे कि एक कर्मचारी की नज़र मुख्य द्वार के बगल पर बैठे एक अजगर के बच्चे पर नज़र पड़ी।

- Advertisement -Girl in a jacket

पहले तो लोगों ने उसे करैत सांप समझ लिया, जिससे वहाँ डर और अफरातफरी का माहौल बन गया। फिर वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं फिर प्लांट पहुंच कर अजगर के बच्चे को रेस्क्यु किया गया। रेस्क्यु के दौरान अजगर का बच्चा लगातार अपने आप को छुड़ाने का प्रयास किया साथ ही गुस्से से लगातार काटने का प्रयाय करता रहा फिर आखिरकार सुरक्षित रेस्क्यु कर थैले में डाला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से रह सके।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता और ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत जानकारी देकर सुरक्षित रेस्क्यू कराना ही सही तरीका है।

नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी लगातार कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों के संरक्षण और रेस्क्यू का कार्य कर रही है। संस्था ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं में सांप को नुकसान न पहुँचाएं और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दें।

जितेंद्र सारथी
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Latest News

कालोनी में वृद्धा की लाश मिली

  कोरबा (आधार स्तंभ) : बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार में शिव मंदिर के पीछे SECL कॉलोनी में एक...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -