रायपुर (आधार स्तंभ) : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 06.07.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत अरिहंत कॉम्पलेक्स के पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 43,400/-रूपये एवं ताशपत्ती जप्त* कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 168/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. नरेश मिश्रा पिता सुशांत मिश्रा उम्र 35 साल निवासी अरिहंत कंपलेक्स थाना गंज।
02. प्रीतम साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 18 वर्ष साकिन छोटा अशोक नगर मुक्तिधाम के पास थाना गुढ़ियारी।
03. कृष्ण शर्मा पिता बुधराम शर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन सिटी हॉस्पिटल के पास चौबे कॉलोनी थाना सरस्वती नगर।
04. धीरज कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन सेंट मैरी स्कूल लोधी पारा कापा थाना पंडरी रायपुर।
05. तुलसी देवांगन पिता पुनीत राम उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
06. तरुण देवांगन पिता राम गुलाल उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्र.आर. अनुप मिश्रा, वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी एवं आर. मुनीर रजा तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेमलाल वर्मा एवं म.प्र.आर. दुर्गा बघेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।