हंसी-मजाक बना खूनी संघर्ष, रायगढ़ में बुजुर्ग की मौके पर मौत

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छठी समारोह के दौरान एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा में बुधवार रात एक युवक ने गुस्से में आकर पड़ोसी बुजुर्ग का गला तलवार से काट दिया।

खौलते पानी में गिरी 3 साल की मासूम, हुई दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई को गांव में संपत खड़िया के बच्चे की छठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में अर्जुन खड़िया (26) और एक अन्य युवक के बीच हंसी-मजाक को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। माहौल गरमाता देख 65 वर्षीय केंदाराम खड़िया बीच-बचाव करने पहुंचे।

इसी दौरान अर्जुन खड़िया आपा खो बैठा और घर से तलवार लेकर आ गया। उसने केंदाराम खड़िया पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अर्जुन खड़िया को गिरफ्तार कर लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन पहले भी आपराधिक प्रवृत्ति के मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -